मुंबई में चमकी कुल्लू की नाशपाती

By: Jul 10th, 2017 12:10 am

newsपतलीकूहल —  कुल्लू की नाशपाती की मुंबई में मांग बढ़ गई है। यही वजह है कि मुंबई में नाशपाती  की हाथोंहाथ बिक्री हो रही है। साथ ही साथ दाम भी अच्छे-खासे मिल रहे हैं। मुंबई में धूम मचा रही कुल्लू की नाशपाती को लेकर पहली गाड़ी भी रवाना हो गई है। मायावी नगरी में नाशपाती की डिमांड इतनी है कि इसके रेट दिल्ली  की मंडियों से भी ज्यादा मिल रहरे हैं। इससे घाटी में बागबानों में खुशी की लहर है।  बताते चलें कि इस बार मौसम की मार के कारण फसल कम है पर जो है,उसके बाहरी मंडियों में अच्छे-खासे दाम मिल रहे हैं। कुल्लू घाटी में इस वर्ष मौसम के कुचक्र से सभी फसलों को नुकसान हुआ है, जिसमें यहां की मुख्य नकदी फसल सेब पर ओलों की मार ने भारी कहर ढहाया है। घाटी  के बागबानों  देश की बड़ी सब्जी मंडियों के आढ़तियों से संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे जहां पर फलों के अधिक दाम मिल रहे हैं। रविवार को दुआड़ा गांव से बागबान खेखराम नेगी ने मुंबई के लिए नाशपाती का पहला ट्रक रवाना किया। खेखराम नेगी ने बताया कि दिल्ली में जहां नाशपाती का रेट 70 रुपए प्रति किलो है, वहीं मुंबई की मार्केट में यह 90 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रही है। उन्होंने बताया कि इस बार घाटी में ओलावृष्टि से प्लम, नाशपाती सेब को ऊझी घाटी में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि फसल को हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पाएगी, लेकिन बचे हुए फलों के बढि़या दाम मिलने से बागबानों को संतोष करना पड़ेगा और अब नाशपाती के मिल रहे दामों से जरूर बागबानों को कुछ राहत मिल पाएगी।

65 रुपए किलो बिक रही नाशपाती

खराहल – जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी में  नाशपाती सीजन शुरू हो गया है। घाटी के बागबान बागीचों से नाशपाती तुड़ान कर उसे स्थानीय सब्जी मंडियों में बेचने के लिए पहुंचा रहे हैं, जहां पर नाशपाती के 60 से 65 रुपए तक दाम मिल रहे हैं। घाटी के बागबानों की मानें तो इन दिनों घाटी में नाशपाती सीजन जोरों पर है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App