मुख्यमंत्री आज से किन्नौर प्रवास पर

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ — उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश  कुमार लट्ठ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के किन्नौर जिला के तीन दिवसीय दौरे के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी जिला के आला अधिकारियों ने भाग लिया। इस बारे में उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 22 से 24 जुलाई, तक जिला के दौरे पर होंगे और वह इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दौरे का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पहले दिन 22 जुलाई को अपना दौरा जिला के दूरदराज क्षेत्र चांगो से आरंभ कर चांगो में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नाको व लियो में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी दिन डुबलिंग में डुबलिंग गांव के लिए सड़क का शिलान्यास करेंगे। शाम को वह पूह में सीवरेज प्रणाली का शिलान्यास तथा पूह ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दूसरे दिन 23 जुलाई को स्पीलो व लिप्पा में विकास येजनाओं के शिलान्यास के उपरांत लिप्पा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह जंगी में लोगों से मिलेंगे और आकपा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रिंकागपिओ, कोठी व सांगला में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद कोठी व सांगला दोनों स्थानों में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 24 जुलाई को  बु्रआ, शौंग, किल्बा व सापनी  के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और टापरी व काफनू में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस पश्चात वह कटगांव, वांगतू व पानवी का दौरा करेंगे तथा भावानगर में जातरू मेले का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शिलान्यास व लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं व विकास कार्यों के स्थलों पर पूरी जानकारी सहित समय पर पहुंचना सुनिश्चित बनाए। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान उपाध्यक्ष विधानसभा श्री जगत सिंह नेगी, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App