मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

By: Jul 15th, 2017 12:01 am

मंडी —  कांग्रेस के अंदर अगले विस चुनाव के चेहरे को लेकर चली खटखट के बीच स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि विस चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह इस समय मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव होगा, जिसमें कांग्रेस संगठन की अहम भूमिका रहेगी। वहीं कौल सिंह ठाकुर ने अब अपनी रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी है। उन्होने कहा कि विधानसभा का आने वाला चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा। इसके बाद वह विधानसभा का चुनाव नहीं लडे़गे। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं पार्टी की सेवा करूंगा, मेरी किस्मत में नौ चुनाव जीतने लिखा है और अब तक मैं आठ चुनाव जीत चुका हूं। उन्होंने कहा कि अब नौंवा और अपना अंतिम चुनाव जीत कर ही राजनीतिक पारी को विराम दूंगा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है, जबकि कांग्रेस के पास चुनावों में विकास ही मुद्दा होगा। प्रदेश सरकार ने साढ़े चार सालों में थोक में विकास कार्य करवाए हैं। स्वास्थ्य विभाग में विकास के नाम पर रिकार्ड दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में हर साल छह सौ चिकित्सक विभिन्न मेडिकल कालेजों से प्रशिक्षित होकर निकलेंगे, जिसके बाद प्रदेश में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 30 लाख परिवारों को 365 रुपए में स्वास्थ्य बीमा करेगी, जिसमें 30 हजार रुपए तक इलाज और क्रिटीकल केयर में 1.75 लाख तक इलाज के लिए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर कालेज में अगले वर्ष से अब कक्षाएं शुरू होंगी, जबकि नेरचौक और चंबा मेडिकल कालेज में इसी वर्ष से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार सालों में 112 नए पीएचसी खोले हैं, जिसमें जिला मंडी में ही 21 नए पीएचसी खोले गए हैं। इन सबके लिए स्टाफ का भी उचित प्रबंध किया गया है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार के समय मात्र पांच नए पीएचसी खोले गए थे। इसके अलावा पांच जिला अस्पताल और 625 चिकित्सकों की भर्ती प्रदेश सरकार की ओर से की गई है। उन्होंने कहा कि शिमला के चमयाणा में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल खोला जाएगा, जहां पर डेंटल कालेज और नर्सिंग कालेज भी स्थानांतरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब शहरी क्षेत्रों में भी आशा वर्कर्ज जाएंगी। वहीं पर राजस्व विभाग की ओर से प्रदेश में 35 नई तहसीलें, 23 उपतहसीलों का दर्जा बढ़ाकर तहसील, 15 एसडीएम कार्यालय और 154 नए कानूनगो सर्किल स्थापित किए गए हैं। 2350 नए पटवारियों की भर्ती राज्य सरकार की ओर से की गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App