मोदी ने नेतन्याहू संग पीया समुद्र का फिल्टर्ड पानी

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

हाइफा में भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद डोर बीच पहुंचे दोनों प्रधानमंत्री

newsहाइफा (इजरायल)— हाइफा में भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष नेतन्याहू के साथ डोर बीच पहुंचे। इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद ही गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बगल में बैठे हुए थे। डोर बीच पर बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोबाइल वॉटर फिल्ट्रेशन से रू-ब-रू कराया। दोनों नेताओं ने अन्य अधिकारियों के साथ फिल्टर किया हुआ पानी भी पीया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह यरूशलम से हेलिकाप्टर के जरिए नेतन्याहू के साथ हाइफा पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहां पहले विश्व युद्ध में हाइफा को आजाद कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 44 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने अपने इजरायली दौरे के आखिरी दिन इस स्मारक का दौरा किया। स्मारक पर जाने से पहले मोदी ने कहा कि यह उन 44 भारतीय सैनिकों की अंतिम विश्रामस्थली है, जिन्होंने प्रथम युद्ध के दौरान शहर को आजाद कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। भारतीय सेना हर साल 23 सितंबर को दो बहादुर इंडियन कैवलरी रेजिमेंट के सम्मान में हाइफा दिवस मनाती है। इस रेजिमेंट की 15वीं इंपीरियल सर्वसि कैवलरी ब्रिगेड ने शानदार घुड़सवारी का जौहर दिखाते हुए शहर को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। 1918 के पतझड़ में भारतीय ब्रिगेड संयुक्त बलों का हिस्सा थी जो फिलस्तीन के उत्तर से दुश्मनों का सफाया कर रही थीं। इस अभियान को इतिहास के आखिरी महान घुड़सवार अभियान के तौर पर देखा जाता है। कैप्टन अमन बहादुर और दफादार जोर सिंह को इंडियन आर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया, जबकि कैप्टन अनूप सिंह और सेकेंड लेफ्टिनेंट सागत सिंह को युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए मिलिट्री क्रॉस प्रदान किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App