मोबाइल लोकेशन-कॉल डिटेल खोलेगी राज

By: Jul 29th, 2017 12:40 am

सीबीआई खंगाल रही चार से छह जुलाई तक का सारा रिकार्ड

newsशिमला— कोटखाई प्ररकण का राज मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल से खुल सकता है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई इस मामले में पकड़े गए आरोपियों और अन्य संदिग्धों की मोबाइल लोकेशन सहित कॉल डिटेल रिकार्ड खंगाल रही है। इससे जांच एजेंसी को मामला सुलझाने में मदद मिलेगी। कोटखाई में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की जांच में मोबाइल लोकेशन अहम भूमिका निभा सकती है। यही वजह है कि सीबीआई भी इस बात की जांच कर रही है कि चार से छह जुलाई तक इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के अलावा अन्य संदिग्धों की मोबाइल लोकेशन कहां थी। पुलिस ने इस मामले में कुल आठ लोगों की डीएनए लिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इन सभी की मोबाइल लोकेशन को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा अन्य संदिग्धों की लोकेशन को भी जांचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकार्ड के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी और अन्य संदिग्धों की लोकेशन वारदात के दिन कहां-कहां थी। सूत्रों के अनुसार यह एक ऐसी कड़ी है, जो कि इस गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री का पूरा राज खोल सकती है। इससे पता चल पाएगा कि आखिर चार से छह जुलाई तक इनमें से कितने संदिग्ध एक ही स्थान पर थे, वहीं एजेंसी कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। उधर, सीबीआई की टीम इस पूरे प्रकरण को लेकर जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सीबीआई ने इस केस की अब तक जांच को समीक्षा की। सीबीआई ने शिमला में एक बैठक कर इस मामले की जांच को लेकर जुटाए तमाम रिकार्ड का अवलोकन किया और आगे की रणनीति तैयार की।

आठ लोगों का टेस्ट

मामले में डीएनए की भी जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने कुल आठ लोगों के डीएनए व डेंटल प्रिंट लिए हैं। इनकी जांच स्टेट फोरेंसिक लैब जुन्गा में की जा रही है। जांच से यह साफ हो जाएगा कि छात्रा के साथ गैंगरेप में कौन-कौन लोग शामिल थे। यह एक ऐसा साइंटिफिक एविडेंस है जो कि इस जांच को अंजाम तक पहुंचा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App