मोरनी में लोगों ने किया चक्का जाम

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

धामण रूट की बस बंद होने के चलते, घंटों बस के आगे बैठ किया प्रदर्शन

मोरनी – प्रदेश के सबसे दुर्गम व सबसे ऊंची चोटी पर बसी भोज टिपरा के धामण रूट की बसें सेवा परिवहन विभाग द्वारा मनमानी के चलते पखवाड़े भर से बंद कर देने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार मोरनी से पंचकूला जा रही बस को रोक कर मोरनी में घंटों जाम लगाए रखा। पिछले पंद्रह दिनों से धामण रूट पर बस सेवा बंद होने से गुस्साए स्कूली बच्चे व पंचायत के गणमान्य लोगों द्वारा शनिवार को इस रूट पर बस बहाली की मांग को लेकर मोरनी कस्बे में पांच बजे पंचकूला जाने वाली बस के आगे गांव के लोगों द्वारा धरना देते हुए परिवहन विभाग के खिलाफ  खूब नारेबाजी करते हुए रूट पर बस बहाली की मांग की। देर शाम मोरनी पुलिस द्वारा दूसरे रूट पर जाने वाली बस को धामण रूट पर बस को भेजने के बाद मामला शांत हुआ। पंचायत के सरपंच उपेंद्र शर्मा,  प्रेम चंद शर्मा तथा पूर्व सरपंच रणजोत सिंह दारा गांव के स्कूली बच्चों व महिलाओं के साथ सारा दिन इंतजार के बाद सायं पांच बजे पंचकूला रूट की बस सेवा के आगे धरना देते हुए मोरनी पीएचसी चौक पर जाम लगा दिया। लोगों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से जब भी बस रूट की बहाली को लेकर रोडवेज पंचकूला कार्यालय में बात की जाती है, तो वहां से अधिकारियों द्वारा बस के टायर उपलब्ध न होने की बात कही जाती है, लेकिन पिछली आठ जुलाई के बाद विभाग द्वारा टायरों का बहाना बना कर रूट पर बस सेवा की बहाली नहीं की जा रही है। रणजोत सिंह तथा प्रेम सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे पंचकूला रोडवेज विभाग के कार्यालय में डीआई सतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आज सायं पांच बजे रूट पर बस सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी, जिसके बाद ग्रामीण व स्कूली बच्चे घर जाने के लिए सारा दिन बस का इंतजार करते रहे, लेकिन सायं पांच बजे जब विभाग द्वारा बस नहीं भेजी गई तो ग्रामीणों ने पंचकूला जाने वाली बस के आगे धरना कर जाम लगा दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App