मौसम किरकिरा कर सकता है मिंजर का मजा

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

चंबा —  धरोहर मैदान चंबा में रविवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की रौनकों में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले तीन दिनों तक चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। बरसात का मौसम टूटने लगा तो मिंजर फेयर का मजा भी किरकिरा हो सकता है। जिसका सबसे अधिक  खामियाजा बाहरी राज्यों से  मिंजर में आने वाले व्यापारियों एवं कारोबारियों को उठाना पड़ सकता है। बारिश होने से मिंजर मेले में लोगों की भीड़ नहीं जुट पाती जिसकी वजह से कारोबार भी मंदा हो जाता है।  पिछले सप्ताह चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में हुई रिकार्ड तोड़ बारिश ने विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। इसके अलावा किसानों बागवानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही रिकार्डतोड़ बारिश से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। बार-बार पलट रहे मौसम के मिजाज से लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। जिससे हर रोज अस्पताल में भी  विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों की भी काफी तादाद पहुंच रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App