याददाश्त बढ़ाती है शराब

By: Jul 29th, 2017 12:02 am

एल्कोहल के सेवन से शरीर को होने वाले नुकसानों के बारे में तो हम सभी ने सुना है, लेकिन क्या आपको इसे पीने के फायदों के बारे में पता है। जी हां, अगर आप कमजोर याददाश्त के शिकार हैं तो इस समस्या को दूर करने में शराब आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि एल्कोहल के सेवन से ज्यादा बातें याद रहती हैं और आपकी याददाश्त को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सिटर में हुई नई स्टडी का दावा है कि अगर ड्रिंकिंग सेशन से ठीक पहले किसी सूचना या जानकारी को सीखा जाए तो शराब की वजह से वह सूचना लंबे समय तक याद रहती है। हालांकि शोधकर्ताओं ने ये भी माना है कि शराब के अत्यधिक सेवन से हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। शोधकर्ताओं ने रिसर्च के दौरान 18 से 53 साल के बीच के 88 सोशल ड्रिंकर्स, जिसमें 31 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल थीं, को वर्ड लर्निंग का एक टास्क दिया। इसके बाद प्रतिभागियों को दो ग्रुप्स में बांटा गया। एक ग्रुप को जितनी मर्जी से शराब पीने के लिए कहा गया और दूसरे ग्रुप को शराब पीने से मना कर दिया गया। दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने वही टास्क दोबारा किया और नतीजों में पाया गया कि जिन्होंने शराब पी थी, उनको चीजें ज्यादा याद थीं।

 

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App