यूएस ने रोका पाक का फंड

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

आतंकवाद के खिलाफ जरूरी कदम न उठाने के बाद मदद से इनकार

NEWSNEWSवाशिंगटन— अमरीका ने पाकिस्तान को एक और करारा झटका देते आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर मिलने वाला फंड रोक दिया है। अमरीका के प्रतिरक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने वित्त वर्ष, 2016 के लिए सैन्य प्रतिपूर्ति देने से इनकार कर दिया है। एक अमरीकी अधिकारी के मुताबिक पेंटागन का यह फैसला डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस द्वारा कांग्रेस को यह बताए जाने के बाद आया है कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं की। पेंटागन के प्रवक्ता ने एडम स्टम ने कहा कि नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट के तहत वित्त वर्ष, 2016 के लिए पाकिस्तान सरकार को फंड नहीं जारी किया जा सकता है, क्योंकि सेक्रेटरी ने यह प्रमाणित नहीं किया कि हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई की गई है। गौर रहे कि यूएस की प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान को रक्षा क्षेत्र में मदद के लिए दी जाने वाली अमरीकी फंडिंग की शर्तों को और सख्त बनाने के लिए पिछले दिनों तीन विधायी संशोधनों पर वोट किया है। इसमें शर्त रखी गई है कि वित्तीय मदद दिए जाने से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संतोषजनक प्रगति दिखानी होगी। ये सभी शर्तें पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को दी जा रही मदद से संबंधित हैं। इसे लेकर पहले भी कई शीर्ष अमरीकी अधिकारी और सांसद चिंता जताते रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App