यूजीसी ने लांच किया एनएडी पोर्टल

By: Jul 17th, 2017 12:01 am

सभी विश्वविद्यालय सैल गठित कर तैनात करेंगे नोडल आफिसर

शिमला  —  देश भर के शिक्षण संस्थानों के छात्रों के डिग्री, सर्टिफिकेट को सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी पोर्टल को लांच कर इसका शुभारंभ कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में नए तरीके से छात्रों के दस्तावेजों को सुरक्षित और डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री ने इस वेब पोर्टल को लांच कर इसे संस्थानों की सुविधा के लिए शुरू किया है। पोर्टल लांच हो जाने के बाद अब आयोग की ओर से इस पोर्टल से जुड़ने के निर्देश शिक्षण संस्थानों को दिए गए हैं। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी पोर्टल से जुड़ने के लिए पहले चरण की प्रक्रिया को पूरा करें। विश्वविद्यालयों को इस पोर्टल से जुड़ने के लिए अपने-अपने संस्थानों में एनएडी सैल का गठन करने के निर्देश आयोग ने दिए हैं। इस सैल के गठन की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही इसका सही क्रियान्वयन किया जा सके, इसके लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी संस्थानों को करनी होगी। नोडल अधिकारी इस सैल के तहत विवि के सभी छात्रों के डिग्री-सर्टिफिकेट का रिकार्ड रख कर इसे नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी में शामिल करने की प्रक्रिया करेंगे। यूजीसी ने पोर्टल को चलाने के लिए तय किए दो प्रोवाइडर के साथ विश्वविद्यालयों को करार करने के निर्देश दिए हैं। विवि अपनी पसंद के आधार पर इस कार्य के लिए एनडीएमएल यानी नेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड और सीडीएसएल वेंचर लिमिटेड में से किसी एक प्रोवाइडर के साथ अनुबंध कर इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे। नोडल अधिकारी ही किसी एक प्रोवाइडर के साथ अनुबंध की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इस सारे कार्य को पूरा करने के बाद ही संस्थान अपने छात्रों के डिग्री, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और मार्क्सशीट डिजिटल फार्म में इस लॉकर में जमा करवा सकेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App