योगी ने माफिया राज को चटाई धूल

By: Jul 11th, 2017 12:10 am

अंब में परिवर्तन रथयात्रा के दौरान जनसभा में सांसद अनुराग का दावा

newsnewsअंब —  यूपी में आदित्यनाथ योगी ने अपने 100 दिनों में मुख्यमंत्री के कार्यकाल में माफिया राज को धूल चटाई है और कांग्रेस सहित मौकापरस्त विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ  कर दिया है। यह बात सांसद अनुराग ठाकुर ने अंब के रामलीला मैदान में भाजपा के परिवर्तन रथ यात्रा दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अनुराग ठाकुर ने आदित्यनाथ योगी को करोड़ों दिलो की धड़कन कहा तो पूरे पंडाल में योगी, योगी के नारे लगने शुरू हो गए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में जिस तरह कांग्रेस को मात्र सात सीटें मिली, उसी तरह हिमाचल में सिर्फ पांच सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का पूरे हिमाचल ने भव्य स्वागत किया गया और हर किसान, मजदूर और दुकानदार ने इसका स्वागत किया। उन्होंने इस यात्रा को जन-जन की यात्रा का नाम दिया। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 60 से ऊपर सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह हिमाचल में भी माफिया राज है और हिमाचल में चिट्टा माफिया खनन माफिया, वन माफिया और रेत माफिया का बोलबाला है, जिसे कांग्रेस सरेआम समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि जनसभा में उमड़ी भीड़ बता रही कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और कमल हिमाचल में खिलने वाला है। उन्होंने योगी को बड़े भाई जी संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को 61 नेशनल हाई-वे, मेडिकल कालेज, पीजीआई स्तरीय अस्पताल जैसे नायाब तोहफे दिए है। उन्होंने यूपी की तर्ज पर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेंगी। उन्होंने कहा कि इजराइल में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचली टोपी और अमेरिका के राष्ट्रपति को शाल और कांगड़ा टी प्रदान करके हिमाचल के गौरव बढ़ाया।

रथ यात्रा में यह भी देखने को मिला

* यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पर 1ः50 बजे पहुंचे

* पंडाल में पहुंचते ही हजारों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने तालियां बजाकर उनका जोरदार ढंग से किया स्वागत

* सभा स्थल पर एकत्रित भीड़ को गर्मी के चलते पेयजल आपूर्ति के लिए हाथ फैलाने पर विवश होना पड़ा

* अंब-अंदौरा रोड पर रथ यात्रा के समापन के बाद सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सांसद अनुराग ठाकुर भी नाचे

* योगी आदित्यनाथ ने भाषण शुरू करते ही कहा कि मौसम की करवट से लोगों को मिली गर्मी से निजात

* योगी के भाषण समापन के बाद इंद्र देवता ने दी दस्तक

* योगी ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश के सीएम का नाम लिए बिना लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

* योगी ने केंद्र की मोदी सरकार की कारगुजारी पर ज्यादातर दिया भाषण

* हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के दिए संकेत

* अंब में योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे से की

सीएम योगी पहुंचे मां चिंतपूर्णी के दर पर

चिंतपूर्णी, भरवाई —  उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर भारत के प्रसिद्व धार्मिक स्थल माता छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में माथा टेका। सीएम आदित्यनाथ योगी करीब एक बजे चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे,वहीं मंदिर में करीब दस मिंट पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित राम कुमार व संदीप कालिया ने उन्हें माता के दर्शन करवाए, वही पूजा भी करवाई। इसके उपरांत आदित्यनाथ योगी ने मंदिर परिसर में हवन यज्ञ में आहूतियां भी डाली। मंदिर प्रशासन की तरफ से एडीएम ऊना सुखदेव सिंह, एसडीएम अंब बच्चन सिंह व नायब तहसीलदार रनिया राम ने उन्हें माता चिंतपूर्णी की मूर्ति व चुनरी भेंटकर सम्मानित भी किया। इससे पहले पहली दफा किसी सीएम के आगमन पर मंदिर के द्वार को आम श्रदालुओं के लिए बंद किया गया। करीब बीस मिंट तक मंदिर के प्रवेश द्वार को बंद रखा गया,वहीं मंदिर परिसर को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया गया। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। किसी को भी मंदिर में प्रवेश की इजाजत नही दी गई। वहीं, योगी के काफिले के लिए भी सड़क मार्ग को पुरी तरह से क्लीयर रखा गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App