रज्जु मार्ग के लिए…. और कितना इंतजार

By: Jul 15th, 2017 12:07 am

दियोटसिद्ध में बस स्टैंड से लेकर मंदिर गुफा तक रोप-वे की योजना ठप, श्रद्धालुओं ने जताई नाराजगी

newsबिझड़ी – उत्तर भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रज्जु मार्ग बनाने की योजना वर्षों से सिरे नहीं चढ़ पाई है। मंदिर के लिए रज्जु मार्ग बनने से यहां आने वाले वृद्ध, अपंग व बीमार लोगों को लाभ मिलना था। योजना शुरू न होने के कारण श्रद्धालु अब तक इस लाभ से वंचित हैं। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने के लिए दियोटसिद्ध पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान व चढ़ावे से मंदिर न्यास को हर वर्ष करोड़ों रुपए की आमदनी होती है। हालांकि मंदिर न्यास व प्रशासन श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का दावा करता है, लेकिन पिछले लंबे समय से प्रस्तावित रज्जु मार्ग को लेकर प्रशासन व मंदिर न्यास का रवैया ढीला है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से बस अड्डा दियोटसिद्ध से लेकर मंदिर गुफा तक रज्जु मार्ग को बनाने की योजना चल रही है। जानकारी के अनुसार इस मार्ग के बनने से एक तरफ  जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलना था, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं को गुफा तक पहुंचने में भी आसानी होनी थी। रज्जु मार्ग के बनने में हो रहे विलंब को लेकर श्रद्धालु काफी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। लुधियाना से आए हुए बलकार सिंह, गुरदेव ढिल्लों, सुरजीत सिंह, दर्शन, सिमरन कौर, गुरप्रीत कौर व गुरनाम का कहना है कि हम हर वर्ष मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। रज्जु मार्ग की घोषणा से हमें बहुत खुशी मिली थी, क्योंकि इसका सीधा फायदा श्रद्धालुओं को ही मिलने वाला है। आज कई वर्ष बीत जाने के बाद भी रज्जु मार्ग बनना तो दूर अभी तक काम भी शुरू नहीं हो पाया है।

न भाजपा, न कांग्रेस करवा सकी काम

ऐसे में उन्होंने मंदिर न्यास व प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रज्जु मार्ग का निर्माण जल्द किया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि दियोटसिद्ध में रज्जु मार्ग बनने से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलना था, लेकिन न तो भाजपा और न ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस योजना को सिरे चढ़ाया जा सका है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App