रनआउट होने पर मिताली ने तोड़ी चुप्पी

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली  — आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2017 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद भारत की कप्तान मिताली राज ने मैच के अहम मौके पर खुद के रनआउट होने को लेकर कहा कि जिस तरह की बातें की जा रही हैं वे सही नहीं है। उनके आउट होने का कारण कुछ और है। मिताली ने बताया कि रन लेने के लिए दौड़ते समय उनके जूते की कीलें (स्पाइक्स) धंस गई थी। मिताली राज ने यह बात अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने बताया है कि मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि मेरे रन आउट पर कई तरह की बातें की जा रहीं हैं। मैं बताना चाहूंगी कि रन लेने के दौरान मेरे स्पाइक्स (जूते की कील) पिच पर अटक गए थे। दरअसल पूनम ने मुझे रन लेने के लिए बुलाया और मैं भी रन के लिए दौड़ पड़ी, लेकिन जैसे ही मैं आधी दूर तक पहुंची वैसे ही मेरा जूता पिच पर अटक गया और मुझे नहीं लगता कि टीवी कैमरे में ये दिखाया गया। इस वजह से मैं तेज नहीं दौड़ सकी और न ही डाइव लगा सकी। मिताली ने कहा कि उन्हें अभी इस हार से उबरने में समय लगेगा।

तिलकरत्ने बने बल्लेबाजी कोच

कोलंबो- मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले पूर्व कप्तान हाशन तिलकरत्ने को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार से पूर्ण सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App