राजगढ़-सोलन से वाया नैनाटिक्कर चंडीगढ़ को मांगी बस सेवा

By: Jul 31st, 2017 12:05 am

नैनाटिक्कर – नैनाटिक्कर-ढंगयार-महलप्रीतनगर सड़क जो कि घिन्नीघाड़ इलाके को नैनाटिक्कर-सोलन-राजगढ़ से जोड़ती है तो उधर चंडी-मंदिर-पंचकूला-चंडीगढ़ को काफी कम दूरी में तय करती है, मगर क्षेत्रवासियों की बदकिस्मती कहें या सरकार तथा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता कि इस सड़क को बने कई दशक बीत जाने के बावजूद भी इस सड़क पर अभी तक कोई सरकारी बस सेवा नहीं है। कितनी ही सरकारें आई और कितनी ही गईं, परंतु कोई भी सरकार दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों के लिए सरकारी बस सेवा मुहैया नहीं करवा पाई। इस सड़क पर एकमात्र प्राइवेट बस है जो कि सुबह सोलन जाती है तथा शाम को वापस आती है। कोई अन्य बस न होने की वजह से ग्रामीणों को अधिक किराया देकर टैक्सी इत्यादि से अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ता है। इस इलाके के निवासियों पवन, अजय, विजय, विकास, चंद्रमणि, मोहन, राजेंद्र, मदन, गोपाल, सुमन, गायत्री आदि ने बताया कि सरकारी बस सेवा न होने से जहां छात्र-छात्राओं को स्कूल-कालेज पहुंचने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। वहीं अधिकतर छात्र-छात्राएं सोलन इत्यादि शहरों में ही रहकर अपनी पढ़ाई करने के लिए विवश हैं, जिससे बहुत अधिक खर्चा उन्हें वहन करना पड़ रहा है। उधर दूसरी ओर किसानों को भी अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में भी दिक्कतें पेश आती हैं। अतः  क्षेत्रवासियों की सरकार से पुरजोर मांग है कि राजगढ़, सोलन से वाया नैनाटिक्कर-ढंगयार, पंचकूला-चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा जल्द से जल्द मुहैया करवाई जाए, ताकि घिन्नीघाड़ की जनता को भी राहत मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App