राज्यपाल ने परखा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

By: Jul 12th, 2017 12:01 am

शिमला— राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद किया और केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों के उपचार के लिए अपनाई जा रही तकनीक और रणनीति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने केंद्र में उपचाराधीन  लोगों से भी बातचीत की। राज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी व इससे संबंधित अन्य मुद्दे चरम पर हैं तथा कुछ असामाजिक तत्त्वों के बहकावे में आकर अधिकांश युवा इस बुराई की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह के केंद्र खोलने की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा, ताकि राज्य में भी इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। डीडीआरसी केंद्र शासित चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की परियोजना है और इसका प्रबंधन सोसायटी फॅर यूथ एवं मासिज नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। यह केंद्र आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है और इसमें विभिन्न नशों के शिकार लोगों का उपचार किया जाता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App