रिकांगपिओ कालेज में नवाजे होनहार

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ — ठाकुन सैन नेगी डिग्री कालेज रिकांगपिओ का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को कालेज ग्राउंड में बडे़ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथी उपस्थित विस उपाध्यक्ष एवं विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर गेस्ट ऑफ आनर उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लठ, प्रिंसीपल डा. चमन महाजन, प्रताप नेगी, ललिता पंचारस, दयाल नेगी सहित कई अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विस उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा कि विधार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी मेहनत करते रहना चाहिए।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 मे रिकांगपिओ में जमीन धंसने से छात्रावास को भी नुकसान हुआ था, जिसे अब तुरंत पूरा किया जाएगा। उन्होंने कोलेज भवन सहित कई अन्य कार्योें के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग के पास दस करोड़ रुपए जमा किए जाने के बावजूद भी आज तीन सालो से निर्माण कार्य लटका हुआ है। उन्होंने इंटर कालेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण, सिल्वर व ब्रांज प्राप्त खिलाडि़यों को उपहार देने की घोषणा की है। इसके अतिररिक्त नेगी ने एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की । इस अवसर पर कई कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा किन्नौरी, पंजाबी सहित कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान नेगी ने शिक्षा एवं खेलों में अव्वल आने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App