रिपब्लिक-डे को आसियान को न्योता

By: Jul 9th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — मोदी सरकार का अगले साल रिपब्लिक-डे परेड पर दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने का प्लान है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अपनी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ को बल देने के लिए ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के राष्ट्राध्यक्षों को रिपब्लिक-डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर आने का न्योता देने जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा, जब एक साथ इतने देशों के राष्ट्राध्यक्ष रिपब्लिक डे परेड में शिरकत करेंगे। एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस को आसियान कहा जाता है। भारत और आसियान देशों के बीच संबंधों की महत्ता को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिन पहले दसवें दिल्ली डॉयलाग कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहा था कि हमने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के भारत-आसियान सम्मेलन में इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि भारत की लुक ईस्ट पालिसी अब एक्ट ईस्ट पालिसी बन चुकी है। चीन के साथ भारत के वर्तमान संबंधों को देखते हुए सरकार की इस पहल को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर विवाद के बाद आसियान देशों के संबंध चीन के साथ उतने मधुर नहीं हैं। आसियान के चार देश वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया और ब्रूनेई का चीन के साथ दक्षिण-चीन सागर मामले में विवाद चल रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App