रीजनल सेंटर बनेगा बीएड कालेज

By: Jul 31st, 2017 12:15 am

धर्मशाला में देश के छठे केंद्र के लिए प्रोपोजल तैयार कर एनसीईआरटी-एमएचआरडी को भेजा

newsधर्मशाला  — पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने एवं ऐतिहासिक राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला (बीएड कालेज) अब देश का छठा रीजनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन बनेगा। धर्मशाला बीएड कालेज को देश का छठा रीजनल सेंटर बनाने को अंतिम प्रोपोजल तैयार कर एनसीईआरटी सहित मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में पहली बार रीजनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन बनने से शिक्षक शिक्षा का स्तर सुधर सकेगा। साथ ही संस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स चलाने की भी सुविधा मिल सकेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला को रीजनल सेंटर बनाए जाने की हरी झंडी प्रदान कर दी है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड टीचर ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) द्वारा धर्मशाला बीएड कालेज को रीजनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन बनाने की सहमति प्रदान कर दी गई है। अब बीएड कालेज धर्मशाला में फाइनल प्रोपोजल बनाकर एनसीईआरटी को भेज दिया है। भारत में धर्मशाला बीएड कालेज से पहले मात्र पांच ही रीजनल सेंटर बनाए गए हैं। इनमें अजमेर, भोपाल, भुवेनश्वर, मैसूर और शिलांग में रीजनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन चलाए जा रहे हैं। उक्त केंद्रों से ही देश भर के अन्य शिक्षक शिक्षण संस्थानों का कार्यक्रम तय किया जाता है। अब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला बीएड कालेज के रीजनल सेंटर बनने से देश के कई राज्यों के शिक्षण संस्थानों के काम-काज किए जाएंगे। इसके साथ ही राइट-टू-एजुकेशन के तहत कार्य करने के लिए अब शिक्षण संस्थान पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। चार वर्षीय बीएड कोर्स भी रीजनल सेंटर बन जाने से आसानी से शुरू हो सकेंगे। उधर, बीएड कालेज धर्मशाला के प्रिंसीपल प्रो. एसके पाठक ने बताया कि रीजनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन का प्रोपोजल फाइनल कर एनसीईआरटी को भेजा गया है।

टीचर एजुकेशन क्वालिटी पर फोकस

रीजनल सेंटर बन जाने से कई संस्थानों की मॉनिटरिंग के साथ-साथ क्वालिटी एजुकेशन इन टीचर पर भी कार्य किया जाएगा। एमएचआरडी मंत्रालय द्वारा सीधे तौर पर रीजनल सेंटर पर फंड जारी कर नजर रखी जाएगी। इससे बीएड कालेज धर्मशाला में टीचर एजुकेशन क्वालिटी बढ़ाने पर अधिक से अधिक काम किया जाएगा। संस्थान में वर्तमान टीचरों के लिए भी हर समय अब स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स करवाए जाएंगे। इसके साथ ही भावी शिक्षकों के  लिए ग्रेजुएशन एवं बीएड कोर्स एक साथ करने का भी मौका मिल पाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App