रूसा में इस बार भी कन्वर्जन फार्मूला

By: Jul 11th, 2017 12:01 am

सीजीपीए * 11-12 के आधार पर निकाली जाएगी क्यूमिलेटिव परसेंटेज

शिमला  — रूसा के तहत इस सत्र निकले बैच के लिए विवि गे्रड कार्ड पर केवल छात्रों का गे्रड ही अंकित करेगी। छात्रों को गे्रड कार्ड पर गे्रड और सीपीपीए * अंकित होने के चलते किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए विवि कन्वर्जन फार्मूला ही लागू करेगी। इस फार्मूला के तहत ही छात्रों के सीपीजीए के आधार पर विवि उनकी अंकों की प्रतिशतता निकालेगा। विवि ने अभी जून माह में सत्र 2015 के रूसा छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इन छात्रों को अब प्रदेश विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के बाहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में भी प्रवेश लेना है। ऐसे में विवि की ओर से छात्रों को दिए जाने वाले डिग्री गे्रड कार्ड में सीजीपीए ही शामिल होने और प्राप्तांक प्रतिशतता न दिखाए जाने के चलते प्रवेश में दिक्कतें आती हैं। विवि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि छात्रों के सीजीपीए को प्रतिशतता में बदलने के लिए विवि कन्वर्जन फार्मूला इस बार भी लागू करेगी। विवि ने क्यूमिलेटिव परसेंटेज निकालने के लिए सीपीजीए * 11-12 फार्मूला अपनाया है। इस फार्मूले के तहत छात्रों के प्राप्त सीजीपीए की प्रतिशतता में कन्वर्जन किया जाता है। यदि किसी छात्र ने रूसा के तहत यूजी डिग्री में 9.5 सीजीपीए प्राप्त किए, तो इस फार्मूला के आधार पर उसने यूजी डिग्री को 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है। छात्र इस फार्मूला के तहत अपनी प्रतिशतता ज्ञात कर सकेंगे। विवि परीक्षा नियंत्रक डा. जे एस नेगी ने कहा कि छात्र इस फार्मूला के आधार पर अपनी अंक प्रतिशततता ज्ञात कर सकते हैं और बाहरी विवि में प्रवेश के समय भी इस फार्मूला के तहत कनवर्ट प्रतिशतता की कापी दिखाकर प्रवेश के लिए मान्य हो सकते हैं।

फार्मूला के आधार पर अंक प्रतिशतता

सीजीपीए प्रतिशतता

10         98

9.75      95.25

9.5        92.5

9.3        90.3

9.2        89.2

9          87

8.8        84.8

8.5        81.5

8.3        79.3

8           76

7.7        72.7

7.5        70.5

सीजीपीए प्रतिशतता

7           65

6.8        62.8

6.5        59.5

6.25      56.75

6          54

5.8        51.8

5.25       45.75

5.5        48.5

5           43

4.8        40.8

4.5        37.5

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App