लंबलू में पानी का संकट

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

लंबलू – ग्राम पंचायत लंबलू में पानी की समस्या उभर आई है। ठनकरी, झटवाड़, खनेहू व स्थानीय बाजार में पानी की आपूर्ति नहीं होने लोगों में आईपीएच विभाग के खिलाफ  रोष पनपने लगा है। लोगों में से पृथ्वी राज, देश राज, विजय कुमार, जिंदी देवी, किशोरी लाल, प्यार चंद सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। घरों में नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आने से वे शोपीस बन गए है। आलम यह है कि लोगों को पानी के लिए रोजाना प्राकृतिक जल स्रोतों व हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है।  बरसात के इस मौसम में जहां चारों और पानी का सैलाब है, वहीं लंबलू पंचायत के लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने पानी की बढ़ती समस्या को जल्द हल किए जाने की मांग करते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि यदि जल्द गांवों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंचाई गई, तो यहां के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर विभाग के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संदर्भ में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के अधिशाषी अभियंता नीरज भोगल का कहना है कि उन्हें इस बारे अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन गावं में पानी की सप्लाई क्यों नहीं हो पा रही, इसकी जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही लोगों की इस समस्या का उचित हल कर दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App