लांच होंगी पांच स्वास्थ्य योजनाएं

By: Jul 31st, 2017 12:01 am

इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ कार्ड, यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन की सुविधा

शिमला  —  प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई नए कार्यक्रम लांच किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दो अगस्त को पांच योजनाओं को एक साथ शिमला से लांच करने का कार्यक्रम है। इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ कार्ड, यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम, एमआर कैंपेन, डायबिटिक मरीजों के लिए फ्री इंसुलिन और हिमोफिलिक मरीजों के लिए फ्री इलाज तथा हैल्थ बुलेटिन की शुरुआत की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ कार्ड योजना के तहत योजना के तहत मरीजों के हैल्थ रिकार्ड को कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा। इसके बाद यह डाटा स्वास्थ्य मंत्रालय के पास उपलब्ध रहेगा। इंटिग्रेटेड सिस्टम के जरिए इन डाटा को देश के सभी अस्पतालों व हैल्थ केयर आपरेटर्ज को उपलब्ध कराया जाएगा और पहचान के लिए हर मरीज का हैल्थ कार्ड तैयार होगा, जिस पर यूनिक आईडी नंबर होगा। हैल्थ कार्ड को आधार कार्ड से भी जोड़ने की योजना है। यूनिक आईडी नंबर से कहीं भी मरीज का हैल्थ रिकार्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है। साथ ही डायबिटिक टाइप वन के उन मरीजों को, जिनकी आयु 18 साल से कम है, उन्हें फ्री इंसुलिन लगाने की योजना को भी लांच किया जाएगा और हिमोफिलिया मरीजों के लिए भी निःशुल्क इलाज योजना को भी इसी दिन शुरू किया जाएगा। वहीं हैल्थ बुलेटिन भी विभाग की ओर से शुरू किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मिलेंगी। इस कैंपेन के तहत पूरे प्रदेश में बीस लाख बच्चों को मिजल्स-रूबेला का टीका लगाया जाएगा। नौ माह से 15 साल के सभी बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक इन सभी कार्यक्रमों की लांचिंग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह करेंगे। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव नंद लाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App