लालू के कुनबे पर शिकंजा

By: Jul 8th, 2017 12:08 am

राजद प्रमुख के 12 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, पत्नी-बेटे से घंटों पूछताछ

newsपटना— बेनामी संपत्ति और रेलवे के होटल घोटाले मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके कुनबे के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने जहां शुक्रवार को लालू के पटना स्थित आवास समेत देश के 12 ठिकानों पर छापामारी की, वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके छोटे पुत्र तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आठ घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के 27 अधिकारियों की टीम ने राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार तेजस्वी से पटना मॉल में हिस्सेदारी से संबंधित सवाल पूछे गए। सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना ने बताया कि श्री यादव के पटना स्थित आवास के अलावा रांची, दिल्ली, गुरुग्राम और भुवनेश्वर के 12 ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे से छापे की कार्रवाई एक साथ शुरू की गई। जांच एजेंसी को 2017 में इस बारे में एक शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर प्रारंभिक जांच की गई और प्रथम दृष्ट्या गड़बड़ी मिलने के बाद गत पांच जुलाई को श्री यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव, पुत्र तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय एवं विनय कोचर, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पीके गोयल तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था। श्री अस्थाना ने बताया कि यह मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120 बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 और 13(1)(डी) के तहत दायर किया गया है। श्री अस्थाना के अनुसार, रेल मंत्री के तौर पर श्री यादव के कार्यकाल में रांची और पुरी के बीएनआर होटल को देखरेख के लिए आईआरसीटीसी को सौंपा गया था, जिसे बाद में सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को औने-पौने दाम में सौंप दिया गया था। इसके बदले में सुजाता होटल के मालिकों ने पटना के सगुना मोड़ में तीन एकड़ जमीन श्री यादव के करीबी रहे तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी डिलाइट्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को कौडि़यों के भाव में दी थी। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि डिलाइट्स मार्केटिंग को 10 प्लॉट वाली कुल तीन एकड़ जमीन केवल एक करोड़ 47 लाख रुपए में दी गई थी, जबकि उसका सर्किल रेट 2009 में करीब दो करोड़ था और बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ रुपए था। सरला गुप्ता की कंपनी ने 2010 से 2014 के बीच पूरी जमीन लारा प्रोजेक्ट्स लि. (लालू राबड़ी प्रोजेक्ट) को महज 65 लाख रुपए में हस्तांतरित कर दी थी। उस वक्त के सर्किल रेट के हिसाब से पूरी जमीन की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए हो चुकी थी, जबकि इसका बाजार मूल्य 94 करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि श्री यादव के पुत्र एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बाद में लारा प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुके थे, इसलिए उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। उधर, लालू के ठिकानों पर सीबीआई की छापामारी के बाद बिहार की राजनीति में सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। छापे की खबर मिलने के बाद राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा के राजगीर में अफसरों की एमर्जेंसी मीटिंग बुलाई। बिहार पुलिस हैडक्वाटर्स की ओर से पूरे राज्य में किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन या हिंसा की आशंका के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया है। उधर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इन छापों से भाजपा का कोई संबंध नहीं है।

मोदी को हटाकर ही दम लेंगे

रांची – राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की छापामारी पर कहा कि इन होटलों को लीज आबंटन में उनकी कोई भूमिका नहीं है और रेलमंत्री रहते हुए उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ बोलने वालों को सीबीआई की छापामारी और मनी लांडिंग के नाम पर परेशान किया जाता है। हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App