लिप्पा-आसरंग संपर्क मार्ग के दूसरे चरण की रखी नींव

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  किन्नौर प्रवास के प्रथम दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किन्नौर जिला में करोड़ों रुपए की सौगात दी। गुरुवार को जंगी हेलिपेड पर लैंडिंग के बाद जिला के जंगी, लिप्पा, स्पीलो, आकपा, रिकांगपिओ, बोगटू एवं कोठी में करोड़ों रुपयों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ व फूल मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार मुख्यमंत्री टीजी नेगी, विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। अपने इस दौरे में जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि किन्नौरवासी दूसरों के रंग में न रंगे ताकि यहां की संस्कृति, वेशभूषा, बोलचाल एवं परस्पर सहयोग की भावना को बनाए रखा जा सके। इस दौरान वीरभद्र सिंह ने लिप्पा में छह करोड़ 18 लाख की लागत से लिप्पा—आसरंग संपर्क मार्ग के द्वितीय चरण का शिलान्यास किया, जबकि स्पीलो में दो करोड़ 75 लाख की लागत से बहाव सिंचाई योजना यतन खरगा के नवीनीकरण का शिलान्यास किया। इसके बाद श्री सिंह ने आकपा पहुंचकर आठ करोड़ 34 लाख की लागत से निर्मित 66 केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त वीरभद्र सिंह ने इस दौरान रिकांगपिओ में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान कोठी गांव पहुंचकर मल निकासी परियोजना की नींव रखने के बाद कोठी गांव में जनसभा को संबोधित कर सांगला की ओर रवाना हुए। सांगला पहुंचकर वीरभद्र सिंह ने एक  करोड़ 11 लाख की लागत से पुलिस स्टेशन भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App