लोगों की च्वाइस पर तय होंगे कलाकार

By: Jul 11th, 2017 12:05 am

चंबा —  अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों के नामों पर जनमत जुटाने के लिए प्रशासन ने परिसर में सुझाव पेटी स्थापित की है। इस सुझाव पेटी में लोग कलाकारों के नाम सहित अन्य बहुमूल्य राय डाल सकते हैं। इस सुझाव पेटी को जल्द ही डीसी सुदेश मोख्टा की देखरेख में खोला जाएगा। इस राय के आधार पर ही सांस्कृतिक संध्याओं की रूपरेखा तय की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आयोजन 23 से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं हेतु बुलाई गई निविदाओं को गत दिनों खोलकर आगामी कार्रवाई हेतु डीसी सुदेश मोख्टा को भेजा भी जा चुका है। मगर सांस्कृतिक संध्याओं के बेहतर आयोजन हेतु जनमत जुटाने के लिए स्थापित सुझाव पेटी को अभी तक नहीं खोला गया है। इस सुझाव पेटी में लोग सांस्कृतिक संध्याओं के लिए बुलाए जाने वाले कलाकारों के अलावा अन्य मुददों पर अपनी राय डाल रहे हैं। सोमवार को लोग डीसी आफिस परिसर में स्थापित सुझाव पेटी में अपनी राय डालते देखे गए।

प्रदर्शनी निर्माण के लिए मांगी निविदाएं

चंबा – मिंजर मेला प्रदर्शनी उपसमिति ने मेले के दौरान प्रदर्शनी स्टालों के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। वनमंडलाधिकारी एवं संयोजक मिंजर मेला प्रदर्शनी उपसमिति में बताया कि मिंजर प्रदर्शनी के लिए करीब 30 स्टालों का निर्माण चौगान नंबर- एक में किया जाना है। इन निविदाओं को 12 जुलाई को खोला जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App