वकीलों के चक्कर ही काटते रहे सीएम

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर – भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा के भोटा पहुंचने पर कार्यकर्ताआें ने स्वागत किया। रथ यात्रा के स्वागत के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। रथ यात्रा आगमन पर कार्यकर्ताआें ने अब की बार भाजपा सरकार के नारे लगाए। भोटा से आगे निकलकर यह रथ यात्रा ब्याड़ पहुंची। यहां पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान आयोजित जनसभा में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के विकास को ग्रहण लगाने पर कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ा।  बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वह बड़सर की सेवा इसी तरह करते रहेंगे। वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुए बलदेव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री तो साढ़े चार साल वकीलों के चक्करों में ही पड़े रहे। स्थानीय विधायक अपने कार्यकाल में एक भी योजना, एक भी पैसा बड़सर के लिए नहीं दिला सके और न ही बता सके जो वह लाए हैं। जब भी वीरभद्र सिंह बड़सर आए तब-तब कोई न कोई विभाग या कार्यालय बड़सर में बंद किया या फिर उठाकर अन्यत्र ले गए।  एफआरयू को डाउनग्रेड किया, बिजली का स्टोर ले गए, भोटा से एसडीओ का दफ्तर भी स्थानांतरित कर दिया। पूर्व की भाजपा सरकार में प्रो. धूमल द्वारा दिए गए पैसों के कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास कांग्रेसी साढ़े चार सालों तक बड़सर में करते रहे। बड़सर की जनता की प्यास बुझाने के लिए प्रो. धूमल ने भाजपा सरकार के समय 29 करोड़ रुपए दिए थे, जो योजना 2014 में चलनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस की निकम्मी सरकार की वजह से बड़सर की जनता को आज भी उचित पेयजल नहीं मिल रहा। विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया। सांसद अनुराग ठाकुर ने बड़सर की जनता द्वारा किए गए शानदार स्वागत पर खुश होकर कहा कि लोकसभा में बड़सर विधानसभा ने रथ के स्वागत में काफी जोश दिखाया है।  ब्याड़ के बाद रथ यात्रा आगे बढ़ते हुए ज्योली देवी, बड़सर, नारा, चकमोह, बुठान चौक, जमली ग्राम पंचायत से होते हुए धंगोटा में जाकर अगले दिन के सफर के लिए थम गई। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, अजय शर्मा, आदर्श कांत, कुलदीप ठाकुर, राजेश धटवालिया, राजेश कुमार, अभय वीर लवली, अभिषेक मनू, दिनेश, संजीव, ऋषि, अश्वनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App