वनरक्षकों की भर्ती 29 को

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

शमशी में 527 आवेदक, अनुबंध आधार पर दी जाएगी तैनाती

कुल्लू- हिमाचल प्रदेश वन विभाग के ग्रेट हिमाचल नेशनल पार्क वृत्त शमशी में वनरक्षकों के छह पद अनुबंध आधार पर भरने हैं। इसके लिए 527 आवेदकों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण 29 जुलाई को प्रातः आठ बजे से सस्शत्र सीमा बल एसएसबी खेल परिसर शमशी कुल्लू में होगा। इस बीच बारिश होने की स्थिति में भर्ती प्रक्रिया अगले दिन भी जारी रहेगी। जिन अभ्यथियों ने ऑफ लाइन आवेदन किया है, उन्हें उनके स्थायी पते पर शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए है। वहीं, जिन अभ्यथियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है वे शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रवेश पत्र वन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के अरण्यपाल ने बताया कि नेशनल पार्क वृत्त शमशी की आईडी 1400001 से शुरू है, वहीं ऑफ लाइन व ऑनलाइन सभी आवेदकों को एप्लीकेशन आईडी 1400001 से 1400530 तक अंकित की गई है, वहीं जिन अभ्यर्थियों ने ऑफ लाइन आवेदन किया है उनके प्रवेश पत्र डाक द्वारा उनके पते पर भेजे गए हैं। यदि किसी कारणवंश अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र 28 जुलाई तक प्राप्त नहीं होता है वह नेशनल पार्क वृत्त शमशी के कार्यालय दूरभाष 01902-265320 पर संपर्क कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App