वादा निभाए सरकार

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर संघ शिमला शहरी इकाई की बैठक गुरुवार को कालीबाड़ी हाल में प्रधान आत्माराम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में करीब 300 पेंशनर्ज ने भाग लिया।  इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा उनकी प्रमुख मांग 65, 70 व 75 वर्ष की आयु में क्रमशः पांच , 10 व 15 प्रतिशत मूल पेंशन बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन जारी न किए जाने बारे व्यापक रोष पाया गया। शहरी इकाई के महासचिव सुभाष वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पेंशनर दिवस 17 दिसंबर 2016 को पीटरहाफ प्रांगण में दस हजार पेंशनर्ज के समक्ष उक्त मांग को स्वीकृत किया था। घोषणा की गई लेकिन छह महीने बीत जाने पर भी अफसरशाही उक्त नोटिफिकेशन किए जाने के लिए रोड़ा बनी हुई है। जबकि इस बाबत पेंशनर्ज संघ मुख्यमंत्री से समय-समय पर मिला मगर मुख्यमंत्री की घोषणा पर वित्त विभाग नोटिफिकेशन करने में पिछले छह महीने से आनाकानी कर रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लंबित पड़े मेडिकल बिलों की अदायगी को तुरंत अदा किए जाए। बैठक में पेंशनर्ज ने शिमला आधारित पेंशनर्ज को भी राजधानी भत्ता देने की मांग की है। बैठक के बाद हाउस में नई रिटर्निंग आफिसर आर के गुप्ता तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए। इसमें प्रधान पद पर आत्माराम शर्मा, महासचिव सुभाष वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश अवस्थी, उपप्रधान जीवन ठाकुर, संयुक्त सचिव बालक राम चौहान, कोषाध्यक्ष कुशाल राज गुप्ता, आडिटर अमर सिंह वर्मा, प्रेस सचिव आर एल शर्मा, आरगेनाइजेशन सचिव बेलीराम वर्मा और सहायक कोषाध्यक्ष पद पर सुविधा को चुना गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App