वालीबाल ट्रॉफी पर एसडी स्कूल का कब्जा

By: Jul 8th, 2017 12:05 am

नेरवा/चौपाल —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय नेरवा में चल रही अंडर-14 कन्या वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। अंतिम दिन वालीबाल, कबड्डी व खो-खो के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें वालीबाल में एसडी पब्लिक स्कूल नेरवा ने राजकीय उच्च विद्यालय गयां को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय थरोच ने टिकरी स्कूल को पटकनी देकर खिताब अपने नाम किया, जबकि खो-खो में राजकीय माध्यमिक स्कूल बांदुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामठा को धूल चटाकर बाजी मारी। इस अवसर पर पूर्व जिला खेल अधिकारी सीता राम जस्टा ने बतौर मुख्यातिथि, नेरवा पंचायत प्रधान आत्मा राम डोगरा, उपप्रधान नरेश भिख्टा व चंदा पोटन ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्यातिथि सीता राम जस्टा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से छात्रों का बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास ही नहीं होता है, बल्कि इससे उन्हें आगे बढ़ते हुए मंजिल तक पहुंचने की प्रेरणा भी मिलती है। स्कूल के प्रधानाचार्य केआर चौहान व प्रतियोगिता के खेल प्रभारी करतार पोटन ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त खिलाडि़यों, टीम प्रभारियों, स्कूल स्टाफ, व्यापर मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता का धन्यवाद व्यक्त किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति नेरवा के अध्यक्ष गोविंद शर्मा, पूर्व उपप्रधान गोविंद घुंटा, वार्ड मेंबर यशवंत पुरटा, अमर सिंह बजवाडि़या, केदार रांटा, तपेंद्र झगटा, गोविंद पामटा, जयलाल हरजेट, सोहन सिंह डीपीई, भोप सिंह, यशपाल चौहान, शकुंतला झारटा, किरण ठाकुर, शिल्पा चौहान, सुशील दफराइक, सुरेंद्र तंगड़ाईक व सुरेंद्र चौहान सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App