विधायक है तो क्या हुआ, पर्ची तो कटेगी ही

By: Jul 12th, 2017 5:48 pm

newsनिजी संवाददाता, ठाकुरद्वारा-मारवाड़ी टोल टैक्स बैरियर पर बुधवार को एक कर्मचारी को विधायक से बदसलूकी करना महंगा पड़ गया। टोल टैक्स बैरियर पर कर्मचारी ने विधायक मनोहर धीमान की गाड़ी को पर्ची काटने के लिए रोका। विधायक के ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी विधायक की है और मनोहर धीमान स्वयं उस समय गाड़ी में मौजूद थे। कर्मचारी ने कड़े शब्दों में कहा कि ओनली डिफेंस अलाउड एमएलए है तो क्या हुआ, जो भी हो पर्ची तो कटवानी ही पड़ेगी। विधायक ने बताया कि विधायकों व मंत्रियों की पर्ची नहीं कटती है, लेकिन कर्मचारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे पास उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक विधायकों की गाडिय़ों की भी पर्ची काटने के आदेश हैं। इस पर विधायक ने उसे पर्ची के पैसे तो दिए, लेकिन साथ ही पर्ची काटने से पहले नोटिफिकेशन दिखाने को कहा, जिसमें विधायकों की पर्ची काटने के निर्देश हैं। कर्मचारी किसी भी तरह की नोटिफिकेशन से संबधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। विधायक ने उन्हें नोटिफिकेशन व पर्ची की दर काउंटर के बाहर लगाने के निर्देश दिए। वहीं, कर्मचारी के सीनियर ने आकर वे पैसे वापस किए और कर्मचारी ने माफी मांगी। मामला मानव कुमार एंड कंपनी के मारवाड़ी बैरियर का है। विधायक ने जिलाधीश ऊना को इस संदर्भ में प्रत्येक टोल टैक्स बैरियर पर पर्ची की दर व अन्य नियमों की प्रतिलिपि बाहर लगाने के आदेश जारी करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App