वियतनाम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी श्वेता

By: Jul 13th, 2017 12:06 am

डलहौजी —  डलहौजी शहर की श्वेता सिंह वियतनाम में होने वाली हाट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली श्वेता सिंह हिमाचल की एकमात्र प्रतिभागी हैं। श्वेता सिंह के चयन से डलहौजी शहर में जश्न का माहौल है। श्वेता सिंह की इस कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। श्वेता सिंह ने दिल्ली में आयोजित हाट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता सीजन 2017 के फाइनल में 1500 प्रतिभागियों में प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है। चार राउंड का अब तक का सफर तय करके श्वेता सिंह अब फाइनल के टाप- 50 में स्थान पाकर वियतनाम में हिमाचल की एकमात्र प्रतिभागी के तौर पर शामिल होने का गौरव हासिल किया है। श्वेता सिंह ने बताया कि वियतनाम में 28 जुलाई से तीन अगस्त तक विभिन्न राउंड होंगे और 5 अगस्त को भारत के गुरुग्राम में इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मिसेज पोपुलरश के खिताब के लिए 27 जुलाई से तीन अगस्त तक आनलाइन वोटिंग शुरू होगी, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह उन्हें खुल कर वोट कर अपना समर्थन दें। श्वेता ने बताया कि विभिन्न पड़ावों में होने वाले इस फाइनल में टाप-50 में जगह बनाना इतना आसान नहीं था। चूंकि इस प्रतियोगिता में देश से ही नहीं विदेश से भी कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  शहर के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर साइंस टीचर श्वेता सिंह का बताती है कि आज महिलाएं पारिवारिक रिश्तों को ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। श्वेता की यह सफलता उन सभी महत्वकांक्षी महिलाओं के लिए एक संदेश है जो यह सोचती हैं कि शादी एवं घर गृहस्थी ही केवल महिलाओं का उद्देश्य होता है। उन्होंने अपने पति हरप्रीत सिंह और परिजनों व दोस्तों को दिल से धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग दिया। अब श्वेता सिंह प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए बहुत उत्साहित हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App