विश्राम गृह भवन जनता के हवाले

By: Jul 11th, 2017 12:10 am

newsपांगी —  वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने मिंधल गांव में नवनिर्मित विश्राम गृह भवन का लोकार्पण कर जनता को सौगात सौंपी। वन विभाग के माध्यम से निर्मित इस विश्राम गृह के निर्माण पर कुल 38 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। इस विश्राम गृह के निर्माण से दूरस्थ क्षेत्रों से मिंधल माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को रियायती दरों पर आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा। वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने डढवास से मिंधल माता मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले तीन किलोमीटर लंबी वाहन योग्य सड़क का भूमि पूजन भी किया। इससे पहले वन मंत्री ने पारिवारिक सदस्यों संग मिंधल माता मंदिर में पूजा- अर्चना भी की। इस मौके पर वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए उदारता से बजट उपलब्ध करवा रही है। पांगी घाटी में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त करम चंद चौधरी, एसडीएम पांगी डा. सुरिंद्र ठाकुर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App