व्यावसायिक प्रशिक्षण को 15 तक करें आवेदन

By: Jul 6th, 2017 12:01 am

शिमला  —  भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता संस्थान शामलाघाट शिमला द्वारा क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में शिल्पकार योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 के लिए एक वर्ष का व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग एवं टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन, फूड एवं बीवरेजिज सर्विसेस सिसटेंट, फूड प्रोडक्शन जनरल, डेक्स टॉप पब्लिशिंग आपरेटर कम्प्यूटर आदि व्यावसायिक प्रशिक्षण में शामिल है। प्रधानाचार्य आरबीटीआई मोहिंद्र लाल ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है, न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, जबकि कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा में गणित व विज्ञान विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। साधारण श्रेणी के लिए मात्र 50 रुपए प्रवेश शुल्क एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को निःशुल्क प्रवेश रखा गया है व छमाही शुल्क साधारण श्रेणी के लिए मात्र 1275 रुपए देय होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को मात्र 425 रुपए छमाही शुल्क देय होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App