शांत वादियों में घोल रहे जहर

By: Jul 31st, 2017 12:01 am

चंबा —  चुराह उपमंडल में नाबालिग से दुराचार के बाद अध्यापकों संग मारपीट की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर हिमाचल की शांत वादियों में दो समुदायों में नफरत का जहर घोलकर सियासत चमकाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इस घटना को लेकर दोनों मामलों में वांछित कानूनी कार्रवाई के बावजूद कुछेक स्वार्थी तत्त्व बेवजह मजहबी रंग देकर लोगों की भावनाओं को भड़काकर राजनीतिक हित साधने की फिराक में जुट गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उपमंडल में एक नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाकर अस्मत लूटने का मामला सामने आया था। पुलिस ने नाबालिग छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया था। इसी बीच शनिवार को खुशनगरी स्कूल में एसडीएम की मौजूदगी में एसएमसी कमेटी ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई थी। उन्होंने सवाल उठाया था कि दो वर्ष तक अध्यापक छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा और सहयोगियों को भनक तक नहीं लगी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ स्कूल से स्टाफ के तबादले की मांग उठाई थी। इसी बीच कथित तौर पर कुछेक लोगों ने स्टाफ  के साथ मारपीट भी कर डाली। इस घटना का पता चलते ही कुछेक लोगों ने इस मुद्दे पर सियासी रोटियां सेंकने के लिए लोगों की भावनाएं भड़काते हुए सांप्रदायिक रंग देकर माहौल को तनावपूर्ण बनाकर रख दिया। हालांकि पुलिस द्वारा अध्यापकों से मारपीट करने को लेकर भी मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। ऐसे में मामले को बेवजह तूल देकर इलाके के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़कर दो समुदायों में नफरत की दीवार खड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, पुलिस ने रविवार को तोड़फोड़ करने को लेकर भी कुछेक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App