शिक्षा में बीएमएसएम ग्रुप के नए आयाम

By: Jul 29th, 2017 12:02 am

गुरदासपुर —  बीएमएसएम ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट पुरानी शाला गुरदासपुर मुकेरियां हाई-वे में स्थित एक ही ऐसी संस्था है, जो शिक्षार्थियों को प्रथम और प्रोफेशनल शिक्षा प्रदान करके नाम कमा रही है। बीएमएसएम ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन इंजीनियर कुलविंदर सिंह और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंद्र कौर ने बताया कि विद्यार्थियों में इस सेशन में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। बाबा मेहर सिंह की याद में शुरू किए गए गगन शिवालिक स्कूल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली से मान्यता प्राप्त दसवीं श्रेणी तक और जमा एक और जमा दो के लिए मेडिकल नॉन मेडिकल और आर्ट्स की शिक्षा प्रदान की जा रही है और गगन इंटरनेशनल स्कूल आईसीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। इसके अलावा डिग्री कालेज गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से मान्यता प्राप्त बीसीए, बीए और एमए हिस्ट्री की कक्षा, कालेज ऑफ एजुकेशन में भी बेहतर शिक्षा दी जा रही है। मेहर सिंह नर्सिंग कालेज में एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्स चलाए जा रहे है, इसमें विद्यार्थियों को आधुनिक मशीनरी के साथ लैस प्रयोगशालाएं, बेहतरीन स्टाफ, खेल मैदान आदि सुविधाएं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App