शिमला सचिवालय पर टूट पड़ी गुस्साई भीड़

By: Jul 25th, 2017 12:04 am

 बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस से धक्का-मुक्की, अंदर घुसने का प्रयास

बिटिया को न्याय दिलाने के लिए पीडि़त परिजनों के साथ 28 संगठनों ने किया प्रदर्शन, सरकार-प्रशासन के खिलाफ गूंजे नारे

newsशिमला — कोटखाई में छात्रा गैंगरेप व हत्याकांड मामले में सीबीआई द्वारा जांच शुरू करने के बाद भी जनाक्रोश शांत नहीं हो रहा है। बिटिया को जल्द न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को शिमला में फिर से विशाल मार्च निकाला गया। सचिवालय से जुटी हजारों की भीड़ ने जहां बैरिकेड्स तोड़कर पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की की। वही भीड़ ने गेट से अंदर प्रवेश करने का भी प्रयास किया। सचिवालय परिसर तक भीड़ एक प्रदर्शन की शक्ल में पहुंची, जिसमें विभिन्न संगठनों के हजारों लोगों ने भाग लिया। राज्य सचिवालय पर लोगों जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रा न्याय मंच के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी दोपहर 1ः20 बजे सचिवालय गेट पर पहुंचे। जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स  लगाए हुए थे और गेट बंद किया हुआ था। गुस्साई भीड़ ने पहले बैरिकेड्स  तोड़े फिर भी पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की कर गेट तक पहुंच गई। भीड़ ने गेट को खोलने का भी प्रयास किया। मगर पुलिस जवानों ने भीड़ को गेट से अंदर नहीं आने दिया। गुस्साई भीड़ में से कुछ लोगों ने गेट पर चढ़ कर बिटिया को शीघ्र न्याय दिलवाने की मांग बुलंद की। इसके पश्चात भीड़ ने गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की। भीड़ ने राज्य सरकार व पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। भीड़ ने डीजीपी से भी इस्तीफे की मांग की।  विशाल मार्च में 28 संगठनों के लोगों ने भाग लिया। मार्च शिमला उपायुक्त कार्यालय से सचिवालय तक निकाला गया। सचिवालय परिसर में विभिन्न संगठनों के लोगों ने भीड़ को संबोधित भी किया। सभी वक्ताओ ने राज्य सरकार व पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। वक्ताओं ने एलान किया कि जब तक बिटिया को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा। विशाल मार्च के चलते जनता को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

पीडि़त चाचा-बहनों ने भी खोला मोर्चा

विशाल मार्च में बिटिया के चाचा व बहने भी शामिल रही। बिटिया की बहन ने कहा कि इस प्रकरण में राजनीति न की जाए और असली दोषियों को पकड़ कर छात्रा को न्याय दिलाया जाए। बिटिया की बहन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस बयान पर भी रोष व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी छोटी वारदातें होती रहती हैं।

छलके आंसू, सहयोग के लिए सबका आभार

सचिवालय गेट के सामने प्रदर्शन के दौरान बिटिया की बहनों व चाचा की आंखों से आंसू छलक गए। उन्होंने बिटिया को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरी जनता का आभार भी प्रकट किया।

कब, क्या हुआ

4 जुलाई —  महासू से शाम को छात्रा गायब

5 जुलाई — परिजनों ने छात्रा की जंगल में तलाश की

6 जुलाई — छात्रा का शव जंगल में मिला, पुलिस ने की जांच शुरू

7 जुलाई — पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि

8 जुलाई — लोगों ने धरना प्रदर्शन किया

9 जुलाई — कई लोगों से पूछताछ की गई

10 जुलाई — राज्य सरकार ने एसआईटी  गठित की, आईजी साउथ रेंज जहूर जैदी को सौंपा गया जिम्मा

11 जुलाई — चार युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा

12 जुलाई — हाई कोर्ट ने घटना पर लिया  स्वतः संज्ञान, एक आरोपी आशीष चौहान गिरफ्तार

13 जुलाई — पुलिस ने हत्याकांड को सुलझाने का किया दावा, डीजीपी ने कान्फ्रेंस कर छह आरोपियों को गिरफ्तार करने की दी जानकारी

14 जुलाई — ठियोग में  प्रदर्शन, पुलिस वाहनों की तोड़फोड़, सरकार ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

 15 जुलाई — आरोपियों को डीएनए टेस्ट के लिए शिमला लाया गया

 16 जुलाई — पूरे प्रदेश में धरने-प्रदर्शन

 18 जुलाई — कोटखाई में बड़ा प्रदर्शन, रात को पुलिस हिरासत में एक आरोपी की हत्या

 19 जुलाई — कोटखाई प्रदर्शन, थाने को आग लगाई, पुलिस पर पथराव

 22  जुलाई — सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज कीं

 24 जुलाई — सीबीआई ने शुरू की जांच, कोटखाई का किया दौरा

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App