श्रीखंड यात्रा में हर-हर महादेव

By: Jul 17th, 2017 12:01 am

सिंहगाड़ में भक्तों ने पूरी रात गाए भोलेनाथ के भजन, अब तक डेढ़ हजार रवाना

आनी —  15 जुलाई से शुरू हुई श्रीखंड कैलाश यात्रा में खराब मौसम और बारिश भी शिव भक्तों की आस्था को रोक नहीं पा रही है। 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। श्रीखंड कैलाश यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम पंकज शर्मा ने बताया कि श्रीखंड यात्रा सुरक्षित ढंग से चलाई जा रही है। अब तक गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के लगभग डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा को रवाना हुए हैं। श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा सेवा मंडल के संचालक गोविंद शर्मा ने बताया कि सिंहगाड़ में श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल सजाया गया है। भजन संध्या में अरसू, निरमंड, हमीरपुर की महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं।  सभी भक्त सत्संग के माध्यम से प्रतिदिन भक्ति रस में डुबकी लगा रहे हैं। इसी तरह से सैकड़ों श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा में भोलेनाथ का गुणगान करके यात्रा पूरी कर रहे हैं। शनिवार की संध्या को सिंहगाड़ में आयोजित भजन संध्या में प्रयागराज इलाहाबाद के आचार्य ने शिव पुराण बारे प्रवचन सुनाए, जिनका श्रवण कर भक्त निहाल हो गए। हिमाचली भजन गायकों ने ‘हे नाथ मेरी नईया उस पार लगा देना…’, ‘शिव चले कैलाश..,’ व ‘हर हर महादेव..’ आदि भजन प्रस्तुत किए, जिन पर कई भक्त मदमस्त होकर नाचे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App