संजीव चुने बरोटीवाला चैप्टर के चीफ

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

बीबीएन – लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर का द्विवार्षिक अधिवेशन एसेंट होटल में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल व महामंत्री राजीव कंसल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में लघु उद्योगों की समस्याओं पर मंथन किया गया और उनको सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम बरोटीवाला इकाई के सचिव अजय सिंह चौहान ने संगठन द्वारा क्षेत्र में चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि हमने औद्योगिक गतिविधियों के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि हम बरोटीवाला क्षेत्र में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए कृतसंकल्प है। वित्त सचिव विभोर कुमार ने बैलेंस शीट पढ़ी और वित्तीय स्थिति का लेखा जोखा दिया। बाद में सर्वसम्मति से हुए द्विवार्षिक चुनावा में संजीव कुमार शर्मा को बरोटीवाला इकाई का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। सचिव पद की कमान अजय चौहान जबकि वित्त सचिव विभोर कुमार को बनाया गया। तीनों पदाधिकारियों ने कहा कि उनको जो दायित्व दिया गया है उसको वह ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल ने कहा किल लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय संगठन है जिसकी शाखाएं पूरे भारत में है। प्रदेश महासचिव राजीव कसंल ने उपस्थित उद्यमियों ने आह्वान किया वह लघु उद्योगों की समस्याएं हल करने के लिए दिन रात एक कर दें। प्रदेश कैशियर विकास सेठ ने कहा कि हम छोटे से छोटे और बड़े से बडे़ उद्यमी को अपने साथ जोड़कर संगठन को मजबूत करें। बद्दी इकाई के अध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि समस्याएं हल करने के लिए हर क्षेत्र के विशेषज्ञ उद्यमियों को आगे लाया जाए ताकि लघु उद्योग विकास कर सकें। कौशिक ने कहा कि लघु उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जो कि पूरे हिंदुस्तान को 80 फीसदी रोजगार उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष डा विक्रम बिंदल के अलावा प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल, बद्दी चैप्टर के प्रधान एन.पी.कौशिक, लाज मोटर्स के निदेशक महेश कौशल, लघ उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के नवनियुक्त प्रधान संजीव शर्मा, सचिव अजय चौहान, वित्त सचिव विभोर कुमार, सुरेंद्र शर्मा, राजीव मैहता, गुरप्रीत सिंह, सोमनाथ पाल, शिवराज, राजेश नड्डा, विशाल सिंह, जेपी शर्मा सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App