सचिव की संपत्ति का ब्यौरा मांगा

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – बल्यूट कृषि सेवा सहकारी सभा में हुए करोड़ों के घोटाले में सभा सचिव की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है। रिकवरी के लिए सचिव की सारी संपत्ति सभा के नाम करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए संबंधित पंचायत  का भी सहयोग मांगा गया है। इसके साथ ही प्रधान महिला मंडल बल्यूट से भी इस बारे में जानकारी मांगी गई है। दि बल्यूट कृषि सेवा सहकारी समिति के प्रशासक ने नोटिस जारी कर प्रधान पंचायत चमनेड, महिला मंडल बल्यूट, ग्राम पंचायत प्रधान लंबलू, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं हमीरपुर से आग्रह किया है कि सभा में करोड़ों का गबन कर गायब हुए सचिव की चल-अचल संपत्ति की जानकारी उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही इसमें लोगों का भी सहयोग लें। उसकी वर्णित की गई जमीन के अलावा कहीं और चल-अचल संपत्ति खरीद की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना प्रशासक को दें। जाहिर है कि बल्यूट सहकारी सभा का सचिव करोड़ों रुपए का घोटाला कर अप्रैल, 2017 में परिवार सहित भाग गया है। गांव बल्यूट में उसकी जमीन को सभा के नाम बंधक बनाया जा चुका है। अब विभाग ने शंका जाहिर की है कि हो सकता है करोड़ों रुपए का गबन कर उसने कहीं और संपत्ति खरीदी हो। अगर विभाग को इसका पता चलता है तो इसे भी सभा के नाम बंधक बना लिया जाएगा। सभा के प्रशासक कुलदीप कुमार ने बताया कि सचिव द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। स्पेशल ऑडिट टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। रिकवरी के लिए फरार सभा सचिव की जमीन को सभा के नाम बंधक बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि सभा के सचिव ने डेढ़ करोड़ रुपए का घोटाला किया है। सभा के तहत लोगों के नाम से फर्जी ऋण बांटे गए हैं। इस बात का पता चलने पर लोग उपायुक्त कार्यालय में भी प्रदर्शन कर चुके हैं। घोटाला सामने आने के बाद बल्यूट सहकारी सभा में प्रशासक की तैनाती की गई है। जांच में पाया गया है कि सभा सचिव ने लोगों के नाम से गलत ऋण आबंटित किए हैं। लोगों को जब रिकवरी के लिए बुलाया गया, तो सच्चाई सामने आई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App