सड़कों पर बह रहा पानी, लोग प्यासे

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

चंबा —  जिला मुख्यालय के साथ लगते माई का बाग, सुल्तानपुर ओबड़ी सहित इसके आस पास के क्षेत्रों में फटी पुरानी पाइपों से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने से पहले ही मार्ग पर बह रहा है। मार्ग पर बह रहे पानी से लोगों को घरों में पानी की आपूर्ति सूचारू रूप से नहीं हो रही है। लोगों की ओर से सड़क पर बह रहे पानी को लेकर विभाग के कर्मियो को कई दफा अवगत करवाया, लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकल पाया है। लोगों ने विभाग से ओबड़ी वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पड़ी फटी पुरानी पानी की पाइपों को बदल कर उक्त स्थानों पर नई पाइपें डालने की मांग उठाई है, ताकि बीच मार्ग में बह जाने की बजाय लोगों के घरों तक पानी की उचित सप्लाई हो सके। लोगों का कहना है कि फटी पुरानी लीकेज पाइपों को सड़क किनारे एवं नालियों से घुसाया गया है। इस तरह की पाइपों से बरसात के दिनों में गंदला पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा पैदा होने का खतरा बनने लगा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App