सड़क सुविधा को तरसे 30 गांव

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

साहो —  चंबा विकास खंड की प्लूयर पंचायत के तीस गांवों को आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा मयस्सर नहीं हो पाई है। सड़क सुविधा न होने से ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर कई किलोमीटर की सटीक चढ़ाई चढ़कर घर पहुंचाने को मजबूर हैं। आपातकाल में स्थिति ओर भी बदत्तर हो जाती है जब मरीज को पालकी में लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचान पड़ता है। कई मर्तबा समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग पर राजनेताओं की ओर से अभी तक महज कोरे आश्वासन ही मिल पाए हैं। द्रबला वार्ड की सदस्य सुरेखा देवी, गजिंद्र कुमार, चांदनी ठाकुर, धु्रव, मनोज, बशीर, धर्मचंद, गुरू देवी, मानो, कासमदीन, अशोक, भगत राम, केसो, रातो, कुलदीप, रमेश, अंजु, नरेण सिंह, जगदेउ व हेमराज आदि ने बताया कि पंचायत के बटकर, द्रबला, बनगोटू, सोथल, काली, गुणु, कंदोह, कुम्हारका, नगेड, त्रैणा, रूणला, धरापडा, गणजी, कलोगा व कैमल सहित करीब तीस गांव के लोग सडक सुविधा के अभाव में गुरबत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। काफी अरसा पहले इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए विभागीय स्तर पर सर्वे कार्य हुआ था और सड़क निर्माण के बीच आने वाले भूमि को भी ग्रामीणों ने बिना शर्त देने को हामी भर दी थी। मगर यह मुहिम महज सर्वे कार्य तक सिमटने से ग्रामीणों का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना चकनाचूर होकर रह गया है। उन्होंने ग्रामीणों के दर्द को समझते हुए सरकार व प्रशासन से जल्द इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।

टिकरीगढ़वासी सड़क सुविधा से महरूम

चुराह —  उपमंडल की टिकरीगढ़ पंचायत के ऊपरी हिस्से में बसे दर्जनों गांवों के लोगों का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पाया है। सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। आपातकाल में स्थिति ओर भी बदतर हो जाती है जब मरीज को पालकी में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। कई मर्तबा मरीज समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से बीच राह में दम तोड़ जाते हैं। टिकरीगढ़ पंचायत के प्रधान घुंघर राम, वार्ड मेंबर रमजान, भारत, पिंकू, सुरिंद्र व रमेश आदि का कहना है कि उपरी हिस्से में बसे करमूंड- एक और दो, भरनी, पुखरयाल, वंदा, कुठार व कोहला आदि गांव के लोगों को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए इन गांवों को जल्द सडक सुविधा से जोड़कर राहत प्रदान की जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App