सदस्यता बढ़ाने पर दें ज्यादा जोर

By: Jul 10th, 2017 12:01 am

ऊना —अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी सदस्य परिषद की सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रयास करें, ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा किया जा सके। यह बात ऊना में परिषद की वार्षिक बैठक के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने कही। बैठक में परिषद के पैट्रन ब्रिगेडियर पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश के छह जिलों से पांच-पांच सदस्य बैठक में आए थे और उन्होंने अपनी-अपनी इकाई में चल रही गतिविधियों की पूरी जानकारी दी। इसके उपरांत पेंशन सैल के इंचार्ज रमेश चंद मेहरा ने पेंशन संबंधी समस्याओं पर विचार रखे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने-अपने जिला में किसी पूर्व सैनिक की समस्या हो तो उसका मसला पेंशन सैल नूरपुर भेजा जा सकता है। परिषद के पेंशन सैल द्वारा 100 से ज्यादा केस निपटाए गए हैं और लोगों को 80 हजार से ज्यादा वित्तीय लाभ पहुंचाए गए हैं। इससे पहले परिषद के जितने पूर्व सैनिकों का स्वर्गवास हो चुका है, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मेजर वर्मा, सार्जेंट चरणजीत सिंह, परमेशरी दास, जीआर भटनागर, डा. बलदेव डोगरा ने संबोधित किया। बैठक में कै. गांधी राम शर्मा, रणवीर सिंह, जेएस मनकोटिया, हरीश,परमजीत सिंह, रामचंद, अजमेर सिंह, हरपाल मनकोटिया, राकेश कुमार, राजिंद्र शर्मा, अजमेर सिंह व एसपी शर्मा के अलावा कई सदस्य उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App