सधोट के सौरभ नौसेना में अफसर

By: Jul 10th, 2017 12:01 am

सरकाघाट —  सरकाघाट उपमंडल की सधोट पंचायत का गबरू सौरभ ठाकुर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ है। सौरभ के ऊपर से उसके किसान पिता सुरेंद्र ठाकुर का साया बचपन में ही उसके उठ गया था। इसके बाद उसके पालन-पोषण और पढ़ाई का जिम्मा उसके बड़े ताया रमेश ठाकुर और ताई रूमा ठाकुर ने उठाया और कभी भी सौरभ को अपने पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। उसके छोटे भाई चिन्नू को भी पढ़ाई में सहायता की। सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा सरकाघाट के हिमालयन पब्लिक स्कूल में हुई और बाद में इनका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा हमीरपुर में हो गया। ताया रमेश ठाकुर का कहना है कि सौरभ पहली कक्षा से लेकर जमा दो की पढ़ाई में हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आता था और सैनिक स्कूल की एनसीसी विंग का भी कमांडर था। सौरभ ने बताया कि सेना में जाने की प्रेरणा उनको अपने स्व. दादा सूबेदार नंद लाल से मिली, जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध में सेना मेडल हासिल किया था। अब नौसेना की केरल स्थित नौसेना अकादमी में  पासिंग परेड में उनके ताया रमेश ठाकुर और ताई रूमा ठाकुर ने उनके कंधों पर स्टार लगाए। सौरभ की इस सफलता पर उसकी 86 वर्षीय दादी मीना देवी, माता रूमा देवी, ताया रणजीत सिंह, बलबीर सिंह, डा. राकेश, ताई उर्मिला, श्रद्धा, शारदा ठाकुर, भाइयों चीनू, संघर्ष ठाकुर, राहुल, रोहित, एकता, शालिनी ने उसे बधाई दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App