सनेड़ में चलती कार में भड़की आग

By: Jul 11th, 2017 12:10 am

news newsहमीरपुर — ग्राम पंचायत ऊखली के तहत पड़ने वाले सनेड़ गांव में एक कार आग की भेंट चढ़ गई। रविवार आधी रात को यह हादसा पेश आया है। चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। हालांकि तेल की टंकी के आग पकड़ने के बाद आग पर काबू पाना नियंत्रण से बाहर हो गया। देखते ही देखते पूरी कार आग की भेंट चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग का नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की। इस हादसे की सूचना भोरंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार संजीव कुमार निवासी डंगार अपनी इंडिगो कार के माध्यम से रविवार रात करीब दस बजे पट्टा जा रहा था। सनड़ के पास पहुंचा तो अचानक कार के अगले हिस्से में आग लग गई। चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क के एक तरफ खड़ा कर बाहर निकलने में ही भलाई समझी। गाड़ी से बाहर निकलकर चालक ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि कार का महज पिछला हिस्सा ही सुरक्षित है, बाकि सारी कार आग की भेंट चढ़ गई है। इसमें कार मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।  एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने बताया कि रविवार रात को कार में अचानक आग लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App