समय पर टीम न पहुंचती, तो हो सकती थी अनहोनी

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

चंबा  —  सूचना..आदेशों के साथ सब जानते हुए भी कमाई के लालच में इनसान अपनी जिंदगी दाव पर लगा रहा है। बरसात के दिनों में अचानक नदी बन रहे सूखे खड्ड-नाले कइयों को कभी न भूलने वाले जख्म दे गए हैं, लेकिन यह तो एक नदी है। जिस पर पानी के उतार चढ़ाव को लेकर भी स्थानीय निवासी पूरी तरह से बाकिफ हैं। हर चीज से बाकिफ पर कमाई के आगे जान भी कुर्बान करने को हाजिर। नदी में अचानक पानी बहाव बढ़ जाने से बुधवार देर रात चंबा से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर उदयपुर में रावी में फंसे 10 लोगों को बचाने के लिए समय रहते रैसक्यू टीम वहां न पहुंचती तो अनहोनी घट सकती थी। फायर विभाग की रैसक्यू टीम के साथ प्रशासन ने खुद घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय  लोगों के सहयोग से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें एक नया जीवन तो दे दिया, लेकि न अब सबक लेना होगा। पूर्ण निर्धारित सूचना के साथ सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड पर लगी सूचना को पढ़ने के बाद भी नदी के छोर तक कदम बढ़ाने वाले लोगों को बरसात ओर नदी का रुख भांपना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App