सरकार बढ़ाएगी निर्यात

By: Jul 26th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली- वाणिज्य सचिव की अध्यक्षता वाली अधिकारियों की टीम निर्यात को प्रभावित करने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए राज्यों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर रही है। वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अबतक हमने 14 राज्यों के साथ बातचीत की है। देश के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को शामिल करने की यह एक सतत प्रयास है। टीम में मंत्रालय, विदेश व्यापार महानिदेशालय, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशंस ‘फियो’ के अधिकारी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि हमने निर्यात को प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा की है। अधिकारियों की टीम ने निर्यात को लेकर एक रूपरेखा भी बनाई है, जिसमें बताया गया कि वे किस देश को कौन सी वस्तुओं के निर्यात पर गौर कर सकते हैं। अधिकारियों की टीम ने उन मुद्दों पर राज्य के मुख्य सचिवों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि निर्यात के समय आने वाली समस्याओं के बार में निर्यातकों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि उन मुद्दों को संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों के समक्ष रखा गया है। इससे देश के निर्यात को बढ़ावा देने में राज्यों को जोड़ने में मदद मिलेगी। देश का निर्यात जून में 4.39 प्रतिशत बढ़कर 23.56 अरब डालर रहा। सरकार का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 2019-20 तक मौजूदा 465.9 अरब डालर से बढ़ाकर 900 अरब डालर करने का लक्ष्य है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App