सिनेमा के 100 साल

By: Jul 9th, 2017 12:07 am

आम जन के निर्देशक नीरज पांडे

‘बेबी’ एंटी-पाकिस्तान फिल्म नहीं है। फिल्म में तीन पाकिस्तानी एक्टर्स हैं जो बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं। देखिए पाकिस्तान के कुछ लोग गलत हो सकते हैं, लेकिन पूरा देश गलत नहीं हो सकता…

Utsavबालीवुड के जाने- माने निर्देशक नीरज पांडे अपनी फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।  नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेबी’ अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म ने बाक्स आफिस पर 85 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। नीरज पांडे अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। ‘बेबी’ की शूटिंग वर्ष 2016 के आरंभ में शुरू की गई और दिसंबर 2016 में फिल्म को रिलीज किया जाएगा। नीरज पांडे ने ‘बेबी’ के निर्माण के दौरान ही सीक्वल की योजना बना ली थी।  जब उन्होंने इस बारे में फिल्म के हीरो अक्षय कुमार को बताया तो उन्होंने फौरन हामी भर दी। निर्माता भूषण कुमार ने भी इसके लिए हां कह दिया है। फिल्म में पाकिस्तान पर हमला नहीं किया गया है।  नीरज पांडे ने कहा ‘बेबी’ एंटी-पाकिस्तान फिल्म नहीं है। फिल्म में तीन पाकिस्तानी एक्टर्स हैं जो बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं। देखिए पाकिस्तान के कुछ लोग गलत हो सकते हैं, लेकिन पूरा देश गलत नहीं हो सकता। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हमारा मानना है कि धर्म और देश दो अलग-अलग चीजें हैं।  उल्लेखनीय है कि ‘बेबी’ में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, राणा दग्गुबाती, मधुरिमा तुली, केके मेनन और डैनी ने काम किया है। एक फिल्मकार के रूप में निर्देशक नीरज पांडे हमेशा ही आम आदमी की समस्याओं को दृढ़ता से उठाते रहे हैं। फिल्म ‘वेडनेसडे’ के निर्देशक का कहना है कि वह आम आदमी से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं। नीरज ने कहा, एक फिल्मकार के रूप में कोई भी आम आदमी के संघर्ष को दिखाने की कोशिश से पीछे नहीं हट सकता। आप सभी को जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक शहर में आतंकवाद की समस्या से लेकर राशन की समस्या तक का सामना करना पड़ता है। नीरज ने बताया कि किस तरह से नसीर अभिनीत फिल्म  ‘वेडनेसडे’ बनी और उसने एक आम आदमी की समस्या को उठाया, जिसने काफी सफलता भी हासिल की। दरअसल लोगों की हर दिन की कहानी के प्रति मेरा विशेष लगाव है और यह पटकथा को आगे बढ़ाने में मदद करता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App