सिर्फ इंश्योरेंस पर चल रही गाडि़यां

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

नादौन  —  स्कूलों में बच्चों की सेहत की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चिकित्सकों को ले जाने वाले वाहन बिना जरूरी दस्तावेजों के ही चल रहे हैं। पता चला है कि केवल जिला हमीरपुर में ही ऐसे 11 वाहन चलाए जा रहे हैं, जिनके पास दस्तावेजों के नाम पर केवल इंश्योरेंस ही है। समाज सेवी संस्था ब्रिलियंट क्लब नादौन के सदस्यों राजेश्वर सिंह, संदीप, विवेक, मनोरंजन, यशपाल, राजीव, अरविंद, अजय, मुकंद आदि ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत यह बोलेरो जीप गत एक माह से स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर विभिन्न स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों का निरीक्षण करने के लिए इन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है, परंतु हैरानी की बात तो यह है कि इन वाहनों के जरूरी दस्तावेज ही नहीं बने हैं, क्योंकि बिना पासिंग पैसेंजर व्हीकल को चलाने की नियमानुसार आज्ञा नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यदि कोई हादसा हो जाए, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। पता चला है कि इस कार्य के लिए पूरे प्रदेश में ऐसी 151 बोलेरो गाडि़यों को ऊना की फर्म शुभम इंटरप्राजिज ने सप्लाई किया है। यही नहीं बच्चों की सेहत की जांच के लिए केंद्र की योजना के तहत हर क्षेत्र में एक मोबाइल टीम का गठन किया गया है, जिसमें दो चिकित्सक एक नर्स तथा एक फार्मासिस्ट को शामिल किया गया है, जो कि हर कार्य दिवस पर शिक्षण संस्थानों में जाते हैं। विभाग द्वारा अस्पतालों को उपलब्ध करवाई गई गाडि़यां परिसरों में खड़ी होकर धूल फांक रही हैं। उनके चालक आराम कर रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने बताया कि यदि विभाग के पास विभिन्न अस्पतालों में वाहन उपलब्ध हैं, तो एक निजी कंपनी की ही गाडि़यां इस कार्य के लिए क्यों लगवाई गई हैं। इस संबंध में शुभम कंपनी के मालिक आदित्य कुमार ने बताया कि उन्होंने आरटीओ सोलन के पास गाडि़यों के पंजीकरण के लिए आवेदन कर रखा है। इसके अलावा उसके पास पूरे दस्तावेज उपलब्ध हैं।  आरटीओ हमीरपुर डा. विक्रम महाजन ने बताया कि उनके पास इस संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं आई है परंतु इस मामले में जांच की जाएगी। वहीं इस संदर्भ में सीएमओ सावित्री कटवाल ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है, तो इसकी छानबीन की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App