सीआईडी को मिली हर रिपोर्ट

By: Jul 17th, 2017 12:15 am

होशियार सिंह मौत प्रकरण

हफ्ते में सामने आएगा सच

newsकरसोग – वनमंडल करसोग की मगरू रेंज में कतांडा बीट के वनरक्षक होशियार सिंह मौत प्रकरण को लेकर स्टेट सीआईडी के पास लगभग सभी जांच रिपोर्ट पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह पूरे मामले को सार्वजनिक करते हुए स्टेट सीआईडी बता देगी कि वनरक्षक होशियार सिंह की मौत किस प्रकार, किस हालात में हुई। स्टेट सीआईडी के पास वनरक्षक होशियार सिंह की हैंडराइटिंग नमूने की जांच प्रमाण रिपोर्ट मिल चुकी है, मोबाइल कॉल डिटेल, मोबाइल डाटा, मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारियों की विस्तृत रिपोर्ट स्टेट सीआईडी को मिल चुकी है। वनरक्षक होशियार सिंह के पास घटनास्थल पर जो जीपीएस बरामद किया गया था, उसकी जांच रिपोर्ट भी स्टेट सीआईडी को मिल चुकी है। यहां तक कि पोस्टमार्टम को लेकर जो विशेषज्ञों की इस मामले में अंतिम राय (फाइनल ओपिनियन) होती है, वह भी मिल चुकी है। अब स्टेट सीआइडी इसी सप्ताह वनरक्षक होशियार सिंह की मौत को लेकर पूरी जानकारी कभी भी सार्वजनिक कर सकती है। जुटाई गई जानकारी के अनुसार वनरक्षक होशियार सिंह प्रकरण की प्रदेश उच्च न्यायालय भी मॉनिटरिंग कर रहा है व उसमें भी 21 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। आशा जताई जा रही है कि वनरक्षक होशियार सिंह की मौत को लेकर जो भी तथ्य सामने आए हैं, वे स्टेट सीआईडी पहले न्यायालय में रखने के बाद ही जनता के सामने लाएगी। इस बारे स्टेट सीआईडी पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा, डीएसपी भूपेंद्र बरागटा ने कहा कि वनरक्षक होशियार सिंह की मौत से जुड़े मामले में विभिन्न जांच से संबंधित रिपोर्टें मिल चुकी हैं, जिनकी गहन स्टडी शुरू कर दी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App