सीएम करेंगे 11 उद्घाटन-छह शिलान्यास

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

मंडी-जोगिंद्रनगर – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर आज से रहेंगे।  प्रवास के दौरान वह सुंदरनगर, नाचन, सदर, दं्रग तथा जोगिंद्रनगर में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। तीन दिन के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न स्थानों पर 11 उद्घाटन और  छह शिलान्यास करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवास के पहले दिन 18 जुलाई को वीरभद्र सिंह सुंदरनगर में बहुतकनीकी कालेज के कन्या छात्रावास की आधारशिला रखेंगे तथा पुलिस स्टेशन सुंदरनगर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सुंदरनगर से ही पुलिस चौकी जंजैहली को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने तथा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, करसोग के शुभारंभ की उद्घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री विशेष बच्चों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में लड़कों के छात्रावास की आधारशिला रखेंगे  इसके बाद आफिसर क्लब, बीबीएमबी  कालोनी में हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद लिमिटेड इंजीनियरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कनैड़ में ग्राम पंचायत कनैड़, भौर, डुगराईं, छातर, अपर बैहली व जुगाहन तथा ग्राम पंचायत डोलधार, कोटला, घीड़ी तथा भलाना के लिए निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कनैड़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पंडोह में पुलिस पोस्ट भवन का उद्घाटन भी करेंगे । 19 जुलाई को मुख्यमंत्री पद्धर में विभिन्न विभागों के संयुक्त कार्यालय के लिए निर्मित किए जाने वाले भवन का भूमि पूजन करेंगे । वह पद्धर में उपमंडल स्तरीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,  रोजगार उपकार्यालय तथा हिमाचल प्रदेश सहकारी, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की शाखा का शुभारंभ भी करेंगे।  इसके बाद वह वन विश्राम गृह दं्रग में राज्य नंबरदार संघ के पदाधिकारियों से मिलेंगे। 20 जुलाई को वीरभद्र सिंह जोगिंद्रनगर के मिनी सचिवालय में प्रशासनिक खंड भवन चरण-एक का उद्घाटन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला, आयुर्वेदिक फार्मेसी शानन के कन्या छात्रावास का उद्घाटन, टिकरू में रणा खड्ड पर पुल का उद्घाटन, भराडू में 33 केवी/11केवी विद्युत उपकेंद्र तथा पेयजल योजना रोपा का उद्घाटन करेंगे।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के भवन की आधारशिला रखेंगे तथा बस्सी में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लडभड़ोल में राजकीय डिग्री कालेज के भवन हेतु स्थल का निरीक्षण करें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App