सीएम ने रखी सांगला पुलिस थाने की नींव

By: Jul 24th, 2017 7:30 pm

newsसांगला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के किन्नौर दौरे में रविवार देर शाम को सांगला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना सांगला का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का लोक निर्माण विभाग सांगला के प्रांगण में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से स्वागत किया। इसके बाद महिला मंडल सांगला ने मुख्यमंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारियों को किनौरी टोपी व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि सांगला के सीवरेज सिस्टम को बनाने के लिए हमने रात दो बजे शिलान्यास किया था उसका कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। इस बारे में विभाग को तलब किया जाएगा। यह कार्य दो दिनों में पूरा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि टुक्पा वैली प्राचीन वैली है यहां हमारे पूर्वज रहा करते थे। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस वैली को सरकार ने सड़क, बिजली, पानी सहित सभी सुविधा दी है व किन्नौर के लोग भी खुशहाली में रह रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे पर्यटकों से विनम्रता  से पेश आए, जिससे वहीं पर्यटक ओरों को भी भेजेगा। हमें अपने भाषा, खान-पान जीवन शैली, को कायम रखना चाहिए इससे हमारे सभ्यता अमर रहेगी इसी से हमारा विकास होगा। उन्होंने बताया कि किनौर देव भूमि के विषय में दो कार्य और करने हैं समय आने पर इसे भी पूरा किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला की छात्राओं ने किन्नौरी लोकनृत्य पेश किया जिन्हें मुख्यमंत्री ने 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भेंट की । इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्थानीय लोगों की जनसमस्याओं को सुना व इसके समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश दिए ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App